Saturday, November 23, 2024
Homeसामान्य ज्ञानमाइलस्टोन (मील के पत्थर) अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं?

माइलस्टोन (मील के पत्थर) अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं?

जब हम सफर पर निकलते हैं तो रास्तों पर लगे साइन बोर्ड और माइलस्टोन ही हमारे सही मार्गदर्शक होते हैं. साइन बोर्ड से हमें पता चलता है कि किस दिशा में कौन सा स्थल आने वाला है. कभी-कभी उसमें अंतर भी लिखा रहता है.  लेकिन आप के सफर में आपका सही मार्गदर्शक होगा माइलस्टोन, जिसे हम लोग मील का पत्थर भी कहते हैं. 

yellow milestone

अगर आपने गौर  किया हो तो पता चलेगा कि यह माइलस्टोन अलग-अलग कलर के होते हैं. कभी लाल कभी पीला कभी काला तो कभी हरा. हम लोग इस माइलस्टोन का उपयोग खाली सबसे नजदीक का शहर और उसका अंतर जानने के लिए करते हैं. लेकिन यह माइलस्टोन हमें काफी और भी बातें बताता है. जैसे कि यह हाईवे कौन सा है और उसका नंबर क्या है. 

जैसे बाजू के चित्र में देख सकते हैं सबसे पर कलर के अंदर जो नंबर है वह आपको हाईवे का नंबर दर्शाता है.

उसके नीचे सबसे नजदीक में आने वाला बड़ा शहर और उसका अंतर. उसके नीचे नजदीक में आने वाला  गांव या नगर उसका अंतर.  

यह माइलस्टोन चार कलर के होते हैं और हर एक कलर क्या दिखाता है वह हम देखते हैं

पीले रंग का माइलस्टोन (Yellow milestone)

सफर के दौरान अगर आपको कहीं पर पीले रंग का माइलस्टोन दिखे तो उसका मतलब है कि आप राष्ट्रीय मार्ग (national highway) पर है.  नेशनल मार्ग यानी कि राष्ट्रीय मार्ग पर पीले रंग का माइलस्टोन होता है.  इस पीले रंग के अंदर जो नंबर लिखा हुआ होता है वह राष्ट्रीय मार्ग नंबर है. 

हरे रंग का माइलस्टोन (Green Milestone)

रोड के किनारे पर अगर आपको हरे रंग का माइलस्टोन दिखाई देता है तो उसका मतलब है किया राज्य मार्ग(State highway)पर सफर कर रहे हैं. और हरे रंग के ऊपर लिखा हुआ नंबर स्टेट हाईवे नंबर है.

नीले या काले रंग का माइलस्टोन (Blue or Black milestone)

नीले या काले रंग का माइलस्टोन दिखता है तो उसका मतलब है कि आप या तो शहर मार्ग (city road) या जिला मार्ग (District road) पर है. 

नारंगी रंग का माइलस्टोन (Orange milestone)

और अंत में नारंगी रंग का माइलस्टोन जो हमें दर्शाता है कि आप ग्रामीण रास्ते पर है. हमारे गांव में यही नारंगी रंग का माइलस्टोन दिखाई देता है

विशेष जानकारी:

भारत में पुराने जमाने में भी रास्तों पर मार्गदर्शन के लिए ऐसे माइलस्टोन हुआ करते थे.  लेकिन उस समय उन्हें कोस मीनार कहा जाता था.  एक कोस मतलब कि 200 मीटर और मीनार मतलब बड़ा सा पत्थर. ए कोष  मीनार आज के माइलस्टोन के मुकाबले बड़े कद के होते थे. दिल्ली के प्राणी संग्रहालय में आज भी ऐसा एक कोस मीनार देखने को मिल जाएगा जो तकरीबन 30 फुट बड़ा है.

Refferance

Colored milestone

Milestone wiki

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments