Thursday, November 21, 2024
Homeइकॉनमीचेक के नीचे दिए गए कोड का क्या मतलब होता है?

चेक के नीचे दिए गए कोड का क्या मतलब होता है?

हम में से कहीं लोग अक्सर बैंक के कामों में चेक का उपयोग करते हैं. व्यापारियों के बीच में पैसों की लेनदेन के लिए चेक का इस्तेमाल होना बहुत ही सामान्य बात है. इस चेक के नीचे आपने देखा होगा कि कुछ कोड लिखे रहते हैं. हर एक चेक के निचे 23 अंको का कोड होता है. यह 23 अंको का कोड दो बैंकों के बीच पैसों की लेनदेन के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं. इन कोड्स के बिना दो बैंकों के बीच पैसों का व्यवहार मुश्किल है. चलिए आज विस्तार से जानेंगे चेक बुक के नीचे दिए कोड का क्या मतलब होता है.

पहला छह अंकों का ब्लॉक

चेक बुक के नीचे दिए गए कोड में पहले 6 अंकों का ब्लॉक चेक का नंबर होता है. जो लोग सामान्य तौर पर चेक का उपयोग करते हैं उन्हें यह बात पता  होती है कि पहले 6 डिजिट चेक नंबर है. अगर आपका चेक गुम हो जाता है तो आप इस चेक नंबर को बैंक में देकर इसे कैंसिल करवा सकते हैं. अगर आपको यह चेक का स्टेटस क्या है यह जानना है तो भी आप बैंक को यह नंबर देकर चेक का हाल का स्टेटस जान सकते हैं.

नौ अंकों का दूसरा ब्लॉक

चेक नंबर के बाद दूसरा जो 9 संख्या का ब्लॉक है वह है MICR कोड.

MICR कोड क्या होता है?

MICR का पूरा नाम मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन है. MICR कोड एक तरह से आपकी ब्रांच का एड्रेस है. इस कोड में आपका शहर, बैंक का नाम तथा ब्रांच डिजिटल रूप से लिखी हुई होती है. भारत में 1980 से mICR कोड का उपयोग हो रहा है.

इस कोड को मेग्नटिक क्यों कहते है?

नौ अंकों के इस कोड को मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन कहा जाता है क्योंकि यह चुंबकीय स्याही से लिखा जाता है. इसकी स्याही आमतौर पर आयरन ऑक्साइड से बनी हुई होती है. अगर इस स्याही पर मुहर भी लगी हो, तो भी चुंबकीय स्याही की वजह से इसे पढ़ा जा सकता है.

MICR कोड के कैसे पढ़े?

1.शहर कोड: पहले तीन अंक उस शहर को दिखाता है जिसमें आपका बैंक खाता है.

2. बैंक कोड: MICR के अगले तीन अंक आपके बैंक को निर्देशित करते है.

3.शाखा कोड: MICR के अंतिम तीन अंक आपकी बैंक की विशिष्ट शाखा को निर्देशित करते है.

छह अंकों का तीसरा ब्लॉक

तीसरा ब्लॉक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दिया गया आपका खाता क्रमांक को निर्देशित करता है. जब यह चेक आगे की कार्यवाही के लिए RBI के पास जाता है तो यह नंबर चेक प्रोसेसिंग में मदद करता है.

चौथा ब्लॉक

दो अंको का ए कोड Transaction Code होता है. 01 से 99 अंको वाले इस कोड के पहले नंबर 01-49 डेबिट ट्रांजैक्शन के लिए और कोड नंबर 50-99 क्रेडिट ट्रांजैक्शन के लिए आरक्षित हैं. ट्रांजैक्शन कोड नंबर नीचे दिए गए हैं

Transaction CodeMeaning of transaction code
1 to 9Codes reserved for clearing house control documents representing debit instruments.
10Savings Bank Account Cheque
11Current Account cheque
12Banker’s cheque
13Cash credit account cheque
14Dividend warrant
15Traveller’s cheque
16Demand Draft
17Cheques which will be issued in lieu of existing payment order
18Gift cheque
19Interest warrant
20State government transactions 
21Central Government transactions 
22Railway transactions 
23Posts & Telegraphs transactions 
24Defense transactions 
25Telecommunication transactions 
26Reserved
27Departmentalised ministries (UMALO) transactions
28Refund warrant
29At Par Current Account Cheques
30Stock Invest
31-49Reserved

और भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments