Monday, May 6, 2024
Homeसामान्य ज्ञानइलेक्ट्रॉनिक चीजों पर CE क्यों लिखा होता है? CE मतलब क्या होता है?

इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर CE क्यों लिखा होता है? CE मतलब क्या होता है?

आपने देखा होगा कि इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर उसकी  कीमत, मैन्युफैक्चरिंग ईयर, मैन्युफैक्चरिंग कंट्री, के साथ-साथ CE का एक मार्क भी होता है. खास करके लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर जैसी आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर CE का मार्क हमेशा होता है. क्या आपको पता है कि CE इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर क्यों लिखा जाता है? हम लोग इस CE मार्क को नजरअंदाज कर देते हैं.  ना ही इस मार्क का मतलब जानने का प्रयत्न करते हैं. चलिए आज हम विस्तार से जानेंगे CE मार्क का मतलब क्या होता है.

CE का पूरा नाम क्या है?

CE का पूरा नाम है “conformité Européenne” जो कि एक फ्रेंच शब्द है. इसको अंग्रेजी में European conformity कहा जाता है. CE मार्किंग को काउंसिल ऑफ डायरेक्ट की ओर से जुलाई 1993 को लांच किया गया था. 

CE मतलब क्या होता है?

अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक चीज पर CE मार्क होता है तो उसका मतलब है की, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बनाने के लिए यूरोपीय स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण मानकों पालन किया गया है.किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को यूरोप के अंदर बेचना है तो, उसके ऊपर CE का मार्क अनिवार्य है.चाहे इस उपकरण को इंपोर्ट करके लाया गया हो या फिर यूरोप के अंदर ही बनाया गया हो. CE के मार्क के बिना किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को आप यूरोपीयन मार्केट में बेच नहीं सकते. 

CE का मार्क इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सुरक्षा की गारंटी का मार्क है. CE का मार्क इस बात की पुष्टि करता है कि उपकरण निर्माता ने इसके निर्माण के समय यूरोप के सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण रुप से पालन किया है. CE का मार्क आपकी सुरक्षा की पुष्टि करता है.

चीन का नकली CE मार्क

बाजार में काफी उपकरणों के चीन का नकली CE मार्क भी दिखाई पड़ता है. काफी चाइनीस उपकरणों पर CE का मिलाजुला एक मार्क मिलता है. असली CE मार्क में C एक आधा सर्किल होता है तथा E भी एक आधा सर्कल है जिसके बीच में एक डंडी है.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर डबल स्क्वेयर का मतलब क्या होता है?

काफी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर डबल स्क्वेयर का एक मार्क होता है.  इस मार्ग पर एक बड़ास्क्वेयर होता है जिसके अंदर छोटा स्क्वेयर बनाया गया है,  डबल स्क्वेयर के मार्क का मतलब है यह प्रोडक्ट डबल इंसुलेटेड है. डबली सुलेशन का मतलब है कि इस प्रोडक्ट को किसी अर्थ की या एक्स्ट्रा सेफ्टी कनेक्शन की जरूरत नहीं है. इसीलिए आपने देखा होगा कि इस मोबाइल चार्जर पर डबल स्क्वेयर का मार्क है उसमें खाली  दो ही कनेक्शन होते हैं लाइन तथा न्यूट्रल के लिए,  ऐसे चार्जर में अर्थिंग के लिए कोई एक्स्ट्रा कनेक्शन या पिन नहीं होती है.

और भी पढ़े

यूनिकॉर्न स्टार्टअप (Unicorn startup) कंपनी किसे कहते है?

भारत रत्न और पद्मश्री जैसे खिताब कौन बनाता है? यह खिताब किस धातु के बनते हैं?

हीरो का वजन हमेशा कैरेट यूनिट में क्यों मापा जाता है? शुद्ध सोना 24 कैरेट ही क्यू ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments