Monday, May 6, 2024
Homeप्राणिजगतपृथ्वी पर तितलियों का अस्तित्व मनुष्य से भी पुराना है

पृथ्वी पर तितलियों का अस्तित्व मनुष्य से भी पुराना है

बाग बगीचों में दिखने वाली खूबसूरती के लिए आप बच्चों से लेकर बड़ों को सबको पसंद आती है. इस पृथ्वी पर तकरीबन 28000 तितलियों की प्रजातियां है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह तितलिया पृथ्वी पर मनुष्य से पहले भी काफी करोड़ों साल पहले अस्तित्व में थी. 

पृथ्वी पर मनुष्य का अस्तित्व

पृथ्वी पर हाल में जो मनुष्य की प्रजाति है उसे वैज्ञानिक भाषा में होमो सेपियंस सेपियंस कहा जाता है. मनुष्य जाति की यह प्रजाति तकरीबन 2 से 3 लाख वर्ष पहले से ही पृथ्वी पर अस्तित्व में है. मनुष्य जाति की सबसे पुरानी प्रजाति होमो हैबिलिस है. होमो हैबिलिस 35 से लेकर 40 लाख वर्ष पहले पृथ्वी पर रहते थे.मतलब यह हुआ कि 40 लाख वर्ष पहले पृथ्वी पर मनुष्य की कोई प्रजाति अस्तित्व में नहीं थी.

पृथ्वी पर तितलियों का अस्तित्व 

हाल ही में जो वैज्ञानिक संशोधन हुए हैं उसके मुताबिक तितलिया डायनोसोर के जमाने से पृथ्वी पर रह रही है. हाल ही में जर्मनी में मिले जीवाश्म के संशोधन से यह पता चला है कि तितलिया तकरीबन 2 करोड़ वर्ष पहले से पृथ्वी पर अस्तित्व में है. इतने लंबे समय काल से तितलियों ने अपने अस्तित्व को पृथ्वी पर बनाए रखा है.

तितलियों के बारे में कुछ अजीबोगरीब सत्य

  • मादा तितलिया नर तितलियों से कुछ बड़ी होती है तथा मादा तितलियों की आयु नर तितलियों के मुकाबले ज्यादा होती है.
  • तितलिया सुन नहीं सकती.लेकिन उन में कंपन को अनुभव करने की शक्ति या गजब की होती है. शिकारी की पहचान वह कंपन से कर लेती है और अपने आप को बचाती है
  • तितलिया लाल हरा तथा पीला रंग जल्दी से पहचान सकती है.
  • तितलिया अपने पांखो द्वारा किए जाने वाले सूक्ष्म आवाज की मदद से दूसरी तितलियों के संपर्क में रहती है.
  • हर एक तितली की एक खास सुगंध होती है, इस सुगंध की वजह से दूसरी तितली उनको 2 किलोमीटर दूर से भी पहचान सकती है.
  • अंटार्कटिका के अलावा तितलियां पृथ्वी के हर एक इलाके में मौजूद है.
  • विश्व की सबसे बड़ी तितली ऑर्निथोप्टेरा एलेक्जेंड्रा प्रजाति की है.
  • तितलियों को दो नहीं बल्कि चार पंख होते है.
  • मोनार्क नामकी प्रजाति की तितली शर्दी के मौसम में २५०० मिल्स तक का सफ़र करती है.

और भी पढ़े

और भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments