नमस्कार,
Kabkyukaise.com पर आपका हार्दिक स्वगत है. kabkyukaise.com हिंदी भाषा में उपलब्ध ज्ञान तथा विज्ञान की एक वेबसाइट है. हमारा प्रयास यहाँ आपको सामान्य ज्ञान से लेकर विज्ञान के सभी विषयों की जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध करना है. अंग्रेजी में तो काफी वेबसाइट मिलेगी इस विषय पर, लेकिन हिंदी में बहुत ही कम है. हमारा नम्र प्रयास है की इस खाली अवकाश को भरा जाए.
दुनिया में बहुत सारे अजूबे है जिनको जानकर आप चकित रह जाओगे. पुराने ज़माने में अलग अलग चीजे देखने और जाननें के लिए मार्को पोलो, ह्यू अन त्सांग, इब्न बतूता और कोलोम्बस जैसे महान साहसिक पुरे विश्व की सफ़र पर निकल गए थे. लेकिन आज के डिजिटल ज़माने में आपको अपने ज्ञान प्राप्ति की जिज्ञासा को तृप्त करने के लिए कही पर जानेकी जरुरत नहीं. गूगल, इंटरनेट तथा मोबाइल ने ए सब आपके हाथों में रख दिया है.
लेकिन इंटरनेट पर ज्यादातर जानकारी अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. इसलिए हमने ए हिंदी वेबसाइट की शुरुआत की है. इस वेबसाइट का लक्ष्य आपको ज्ञान-विज्ञान की एसी सफ़र पर लेकर जाना है जिससे आपके हर एक सवाल का जवाब मिल जाये. इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपके हर एक सवाल के उत्तम जवाब देने का प्रयत्न करेंगे.
Kabkyukaise.com पर आपको हर एक विषय पर लेख (article) मिल जाएंगे. यहाँ पर हम इतिहास, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, पॉलिटिक्स, धर्म, प्राणी जगत, तथा सेहत से जुड़े हर एक पहलु पर हम बारीकी से चर्चा करेगें. हमारा प्रयत्न है की समाज में फैली हर एक अंधश्रद्धा को हम हमारी इस वेबसाइट से खत्म जार सके.
हमारा प्रयत्न हर एक जानकारी हमारी मातृभाषा में मुहैया करने के साथ-साथ अपने देश की भाषा को भी बढ़ावा देना है.आशा करते है की आपको हमारी ए वेबसाइट पसंद आये.
हमारी TEAM
Kabkyukaise.com की शुरुआत 8 september 2020 को हुई है. हमारी टीम में फिलहाल 3 लोग है जिनका एकमात्र लक्ष्य आपको ज्ञान विज्ञान की सर्वोत्तम जानकारी हमारी मातृभाषा हिंदी में उपलब्ध करना है.
परेश कुमार (स्थापक तथा मुख्य संपादक)
परेश कुमार हमारी वेबसाइट के मुख्य संस्थापक सदस्य है. इन्होनें २०१० में गुजरात यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है. पिछले ११ सालो से oil and gas सेक्टर में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है. विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इतिहास तथा धर्म को बारीकी से जानना उनका शौख है. अपने इसी शौख के कारण इन्होने 8 september 2020 में kankyukaise.com की शरुआत की.
प्रीती पटेल (web designer तथा संपादक)
इन्होनें २०१२ में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है. प्रीती आईटी इंडस्ट्री के साथ पिछले ८ सालो से जुड़ी हुई है. इनका मुख्य शौख blogging तथा technology का बारीकी से अभ्यास करना है. प्रीती पटेल शरुआत से इस वेबसाइट के साथ web designer तथा संपादक के रूप में हमारे साथ जुडी हुई है.
अभिमन्यु नावडिया (संपादक)
अभिमन्यु ने २०१२ में गुजरात यूनिवर्सिटी से MBA की शिक्षा प्राप्त की है. पिछले ८ सालो से वे Finance तथा investment सेक्टर में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है. अभिमन्यु का मुख्य शौक Blogging तथा share market है. पैसा कहा और किस समय पर इन्वेस्ट अर्थव्यवस्था तथा stock market के बारे में बारीकी से अभ्यास करना उनके लिए जुनून है.