Sunday, May 19, 2024
HomeइतिहासBC & AD तथा BCE & CE के बीच क्या अंतर है?...

BC & AD तथा BCE & CE के बीच क्या अंतर है? तथा इनका मतलब क्या है?

अगर आप इतिहास से संबंधित कोई भी दस्तावेज़ या पुस्तक पढ़ रहे हो, तो आपको सामान्यतः ऐसे साल लिखे हुए मिलेंगे जिसके साथ BC,AD या BCE,CE  लिखा होगा.  जैसे कि “1500 BCE से लेकर 500 BCE  तक के काल को वैदिक काल कहा जाता है” या फिर “भगवान राम का जन्म 5114 BC मैं हुआ था”. इसमें BCE तथा BC का मतलब क्या होता है और इसे क्यों लिखा गया है? BC & AD के बीच मे क्या अंतर होता है ? तथा BCE & CE के बीच मे क्या अंतर है?

BC and AD 

BC का मतलब होता है Before Christ (ईसा पूर्व) यानी कि ईसा मसीह के जन्म से पहले. जबकि AD  का मतलब होता है Anno Domini (ईस्वी), यह एक लैटिन शब्द है  जिसका मतलब होता है प्रभु के वर्ष में यानी कि ईसा मसीह के जन्म के बाद. BC and AD का सामान्यतः प्रयोग  Julian and Gregorian calendars मैं होता है. BC and AD का सबसे पहले प्रयोग सन 525 मैं  संत Dionysius Exiguus  द्वारा किया गया था.  अगर कहीं पर लिखा है 100 BC,  तो उसका मतलब है  ईसा के जन्म से पहले 100 वर्ष की घटना.  वैसे ही 100 AD  का मतलब है ईसा के जन्म के 100 साल बाद की घटना.

BCE and CE

BCE का मतलब है Before Common Era तथा CE  का मतलब है Common Era.  मॉडर्न युग में बहुत सारे लोगों को BC and AD  का प्रयोग करना धार्मिक लग रहा था,  क्योंकि इसका सीधा क्रिश्चियन धर्म से  संबंध था.  इसके लिए 20 वीं सदी में लोगों  ने BC (before christ) की जगह पर BCE(before common era) तथा AD (Anno Domini) की जगह CE(common era)  का प्रयोग करना शुरू कर दिया.  

BCE and CE का सबसे पहले प्रयोग सन 1708 में हुआ था. तब से लेकर आज तक इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है और आज देखेंगे लगभग सभी जगह पर BCE तथा CE का ही उपयोग होता है.

BCE and CE का पुराना इतिहास देखा जाए तो सन 1584 मैं CE का मतलब होता था Christian Era (क्रिश्चियन युग) तथा BCE  का मतलब होता था Before Christian Era. क्योंकि उस समय यूरोप में लोग ऐसा मानते थे कि ईसा मसीह के जन्म के बाद जितना भी समय है उसको Christian Era (क्रिश्चियन युग) समझा जाए. जो कि एक धार्मिक सोच थी.  जो धीरे-धीरे वैश्वीकरण की वजह से Christian Era  जो था वह Common Era हो गया. 

सामान्य भाषा में कहा जाए तो BCE = BC तथा AD = CE

वर्तमान स्थिति

आज की वर्तमान स्थिति में देखा जाए तो BCE and CE का उपयोग ज्यादातर होता है बी BC and AD  का धीरे-धीरे उपयोग कम हो गया है. अमेरिका, इंग्लैंड सहित विश्व के ज्यादातर देशों की शिक्षा व्यवस्था में आधिकारिक रूप से BCE and CE का ही उपयोग होता है, फिर भी बहुत सारी किताबों में आपको आज की तारीख में BC and AD का उपयोग भी दिखा जा सकता है.

BCE and CE का उपयोग किया जाए या BC and AD का उपयोग किया जाए उसको लेकर आज भी कोई वैश्विक पैमाना बना नहीं है.

AD is not a After death of christ

बहुत सारे लोगों को यह ग़लतफ़हमी  है कि AD After death of christ का मतलब After death of christ होता है क्योंकि BC का मतलब before christ  है.  यह बात एकदम गलत है. 

NO Zero Year

 जिस वर्ष ईसा मसीह का जन्म हुआ था उसे 1 AD कहा जाता है और उससे पहले के वर्ष को 1 BC कहा जाता है. कभी भी 0 BC या कभी भी 0 AD जैसा वर्ष आता नहीं है. ऐसा कोई भी साल नहीं होता जिसे 0 कहा जाए. 

निष्कर्ष

तो यह सभी बातों का  निष्कर्ष यह निकलता है कि BC/AD या BCE/CE समय रेखा के अंदर एक संदर्भ दिखाते हैं. और यहां पर संदर्भ के रूप में ईसा मसीह का जन्म वर्ष लिया गया है क्योंकि पूरे विश्व में अभी Gregorian कैलेंडर इस्तेमाल हो रहा है.


अभी आप आराम से बता सकते हैं कि “भगवान राम का जन्म 5114 BC मैं हुआ था” का मतलब होता है कि भगवान राम का जन्म ईसा मसीह के जन्म से 5114 वर्ष पूर्व हुआ था. तथा “पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1166 AD में हुआ था” जिसका मतलब होता है कि पृथ्वीराज का जन्म ईसा मसीह के जन्म के 1166 वर्ष बाद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments