Thursday, November 21, 2024
Homeअजब गजबबटन की शोध कहां पर हुई थी?

बटन की शोध कहां पर हुई थी?

हम लोग बटन का उपयोग रोजाना जिंदगी में काफी बार करते हैं. हमारे कपड़े जैसे की शर्ट, ब्लेजर तथा पेंट बटन के बिना बनाना संभव नहीं है. हर कोई इंसान रोजाना एक न एक बार बटन का इस्तेमाल तो करता ही है. लेकिन क्या आपको पता है सबसे पहले बटन का उपयोग कब किया गया था? बटन की शोध किसने की है?  हर साल फैशन के हिसाब से इसके रूप, रंग तथा आकार बदलते रहते हैं. बटन का इस्तेमाल तो सदियों से होता ही रहा है. आज के इस आर्टिकल में हम लोग इस बटन का पूरा इतिहास विस्तृत से जानेंगे.

बटन की शोध कब हुई?

बटन की शोध सिंधु घाटी सभ्यता में हुई है. लगभग 2000 ईसा पूर्व के आसपास इसकी शोध हुई ऐसा माना जाता है. उस समय बटन को घुमावदार पत्थर या समुद्री सीप में से बनाया जाता था. शुरुआती समय में बटन अलग अलग आकार के होते थे. उस समय में बटन को एक आभूषण के रूप में किया जाता था.

इसी समय काल में सिंधु घाटी सभ्यता में कपास की खेती शुरू हो चुकी थी. और धीरे-धीरे कपास में से कपड़ा बनना भी इसी समय में शुरू हुआ था. लोगो ने इस बटन में छेद करके धीरे धीरे इसे कपडे बनाने में इस्तेमाल शरु कर दिया.सबसे पहला बटन मोहे-जो-दरो में मिला था. जो तक्रिबम 5000 साल पुराना बताया जाता है.

बटन का व्यावसायिक उत्पादन

शरुआती समय में बुत्त्तों का इस्तेमाल मात्र श्रीमंत लोग ही करते थे. लेकिन बाद में हुई औद्योगिक क्रांति के बाद बटन का विशाल स्तर पर कारखानों में उत्पादन शरु हुआ. सबसे पहले १३ वि सदी में जर्मनी में बटन का उत्पादन शुरू हुआ था. 14 शताब्दी आते-आते पूरे यूरोप में बटन बहुत ही प्रचलित हो चुका था और हर कोई इसका इस्तेमाल करने लगा था. इस समय में बटन प्लास्टिक बॉटल और कीमती धातु से बनने लगे थे. 

दुनिया में सबसे ज्यादा बटन का उत्पादन कहां पर होता है?

चीन के ज़ेजियांग प्रांत के योग शहर में विश्व में सबसे ज्यादा बटन का उत्पादन होता है. विश्व में होती टोटल खपत के 60% बटन यहां पर बनते हैं.  इसीलिए इस शहर को बटन की राजधानी कहा जाता है. हर वर्ष यहां पर 15 अबज से भी ज्यादा बटन बनते हैं.

विश्व में सबसे ज्यादा व्यापार होने वाली चीजों में बटन 776 नंबर पर आता है. बटन के उत्पादन में चीन पहले नंबर पर है.  चीन विश्व का सबसे बड़ा बटन का एक्सपोर्टर है. इसके बाद हांगकांग, इटली तथा जर्मनी आते हैं. भारत विश्व में चौथे नंबर का सबसे बड़ा बटन का आयातकार है.

बटन का आकार

विश्व में बनने वाले टोटल बर्तनों में से 95% बटन गोलाकार के होते हैं. बाकि  के 5% बटन अलग-अलग आकार के होते हैं. गोलाकार बटन इस्तेमाल करने में सबसे सहूलियत भरा है इसीलिए सबसे ज्यादा गोलाकार के बटन ही बनते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments