Monday, May 6, 2024
Homeसामान्य ज्ञानकार के डैश बोर्ड पर की वार्निंग लाइट क्या बताती है?

कार के डैश बोर्ड पर की वार्निंग लाइट क्या बताती है?

जब आप एक सुनहरी कार ट्रिप पर निकले हो और अचानक से आपकी गाड़ी खराब हो जाए, तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. लेकिन आप ऐसी परिस्थिति से बच सकते हो. जिसमें आपकी कार के डैश बोर्ड पर की वार्निंग लाइट आपकी मदद करेगी. आज की कारों में ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी होती है जो कार में कोई भी खराबी आने से पहले ही आपको सूचित कर देती है. पहले की पुरानी कारों में ऐसी व्यवस्था नहीं थी. पुरानी कारें अचानक से खराब हो जाती थी और उनको रिपेयर करने के लिए हमें मेकेनिक को बुलाना ही पड़ता था. आज की नई कारों को जैसे ही आप शरु करते हो तो आपको  डैशबोर्ड पर काफी सारी वार्निंग लाइट दिखाई देती है. यह हर एक वार्निंग लाइट का एक अलग मतलब होता है. आज के इस आर्टिकल में हम लोग  हर एक वार्निंग लाइट के बारे में डिटेल में जानेंगे.

Engine Temperature Warning Light (इंजन तापमान चेतावनी)

जब इंजन का तापमान स्वीकार्य सीमा से अधिक हो जाता  है, तब ए वार्निंग लाइट चालू होती है. इस चेतावनी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि ज़्यादा गरम होने से इंजन को नुकसान हो सकता है. जब भी एंजिन तापमान की चेतावनी शुरू होती है इस समय गाड़ी को रास्ते के बाजू में खड़ी करके इंजिन को तुरंत बंद कर दे. तुरंत ही पंखे के संचालन, कूलेंट स्तर, कूलेंट लीक और रेडिएटर कैप की जांच करें.

Battery Charge Warning Light (बैटरी चार्ज चेतावनी)

इस वार्निंग लाइट का मतलब है कि या तो कार के चार्जिंग सिस्टम में पावर की कमी है या यह ठीक से चार्ज नहीं हो रहा है. आमतौर पर यह बैटरी या अल्टरनेटर के साथ किसी समस्या का संकेत होता है. जैसे ही आपको यह चेतावनी मिले, अपने नज़दीकी गैरेज में कार को दिखाए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आप की बैटरी में ऊर्जा है तब तक ए काम करेगी, जैसे ही एक बार बैटरी खत्म होगी आपकी गाड़ी वापस से शुरू नहीं हो पाएगी.

Airbag Indicator Light (एयर बैग चेतावनी)

एयर बैग की चेतावनी यह संकेत देती है कि आपके एक एयरबैग या पूरे एयरबैग सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. आपको अपनी कार की तुरंत जांच करवानी चाहिए. एयरबैग आपको दुर्घटनाओं के दौरान सुरक्षित रखते हैं, इसलिए यह ठीक से काम कर रहे हैं यह सुनिश्चित करना बहोत ही महत्वपूर्ण है.

Engine Warning Light (इंजन चेतावनी)

चेक इंजन चेतावनी लाइट आने के काफी  कारण हो सकते हैं. कभी-कभी यह चेतावनी कोई छोटे से कारण जैसे कि स्पार्क प्लग में खामी या फिर इंजिन में इंधन या ऑयल का लीकेज होने के कारण भी आ सकती है.  जब इंजन में कोई बड़ा प्रॉब्लम नहीं होगा तब यह लाइट पीले कलर की होगी. लेकिन यह चेतावनी लाल रंग में आती है तथा यह लाइट निरंतर फ़्लैश हो रही है तब आपके इंजिन में कोई बड़ी प्रॉब्लम है. ऐसे समय में गाड़ी को तुरंत ही बंद करें और अच्छे से मैकेनिक को बताएं.

Anti-lock Braking System (ABS) Warning Light

यह चेतावनी  तब आती है जब आपके कार की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में कोई प्रॉब्लम है.  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम कार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रणाली है. जब भी आप जोर से ब्रेक लगाते हैं तब कार के टायर एक ही साथ लॉक ना होकर धीरे-धीरे से ब्रेक लगाते हैं. जिसकी वजह से आपकी कार पलटती नहीं है. इस खास सुरक्षा प्रणाली को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम कहते हैं. जब भी एबीएस(ABS) वार्निंग आपकी कार में दिखाई देती है इसका मतलब है कि आपकी यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ खामी है.  ऐसे समय में आपको अपनी गाड़ी नजदीकी मेकेनिक को दिखानी चाहिए.

Tire Pressure Warning Light

यह चेतावनी कार के टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की वजह से आती है. जब भी यह चेतावनी आती है इसका मतलब है कि आपकी कार के किसी एक व्हील मैं या फिर एक से ज्यादा व्हील मैं हवा का प्रेशर ज्यादा या फिर कम है. ऐसे समय में आपको आपकी कार के सभी व्हील  के एयर प्रेशर को चेक करना चाहिए. अगर किसी भी व्हील मैं एयर प्रेशर ज्यादा या कम है तो उसको ठीक करना चाहिए.

Oil Pressure Warning Light

जब कार के इंजन में ऑयल कम हो जाता है तब यह वार्निंग आती है.  कभी कबार फाइल सरकुलेशन के लिए जो पंप होता है वह खराब हो जाने से भी यह वार्निंग मिलती है. इंजन आयल कार के इंजन के लिए एक बहुत ही आवश्यक चीज है. ऐसे समय में नया इंजन आयल नहीं डलवाया जाता है तो  कार का इंजन खराब हो सकता है.

Low Fuel Indicator Light

इस वार्निंग लाइट का सामान्य मतलब है आपकी कार का इंधन खत्म होने को है.  जल्द से जल्द आपको नजदीकी पेट्रोल पंप पहुंचकर गाड़ी में इंधन डलवाना चाहिए.

Engine Start Indicator Light

जब आप कार को बिना ब्रेक पेडल दबाए स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तब यह वार्निंग आती है. आपका इंजिन ब्रेक पेडल को दबाए बिना स्टार्ट  नहीं होता है. ऐसी चेतावनी आने पर पहले ब्रेक पेडल को दबाए बाद में इंजिन को स्टार्ट करें.

Seat Belt Reminder Light

कार की आगे की 2 सीटों में बैठने वाले किसी भी व्यक्ति ने अगर सीट बेल्ट नहीं पहना है तो यह वार्निंग आती है. कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनना आप की सुरक्षा के लिए बहुत ही आवश्यक है.  इसलिए यह वार्निंग आते ही तुरंत अपनी सीट बेल्ट पहने.

Brake Warning Light

जब गाड़ी की पार्किंग ब्रेक यानी कि हैंडब्रेक लगी हुई रहती है तब यह वार्निंग आती है.  गाड़ी को चलाने से पहले पार्किंग ब्रेक को रिलीज कर देना चाहिए. यह चेतावनी आने पर तुरंत ही हैंडब्रेक को नीचे करें.

Washer Fluid Indicator Light

इस चेतावनी का मतलब होता है कि गाड़ी के कांच को साफ करने के लिए पानी खत्म हो चुका है. जब भी समय मिलता है पानी की इस छोटी सी टंकी को  पर लेना चाहिए.

Transmission Temperature Warning Light

इस चेतावनी का मतलब है गाड़ी का ट्रांसमिशन यानी कि गियरबॉक्स ज्यादा गर्म हो चुका है.  ट्रांसमिशन ज्यादा गर्म होने की वजह या तो ट्रांसमिशन ऑयल कम हो चुका है या फिर ट्रांसमिशन खराब हो चुका है. ऐसे समय में जल्द से जल्द गाड़ी को नजदीकी गेराज में दिखाकर ट्रांसमिशन ठीक करवा लेना सही है.

और भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments