Monday, May 6, 2024
Homeअजब गजबजानिए एक ऐसी नदी के बारे में जिसका पानी रक्त जैसा लाल...

जानिए एक ऐसी नदी के बारे में जिसका पानी रक्त जैसा लाल है.

प्रकृति ने पूरी दुनिया को बहुत ही खूबसूरत सजाया है. कही पे लंबे लंबे हरे मैदान है तो कही पे कभी न खत्म होने वाला रेगिस्तान है. दुनिया में कही पर बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़ है तो कही पे अगाध समुंदर. कुदरत ने पूरी सृष्टि के विविध रंगों से सजाया है. 

ऐसा ही एक खूबसूरत नजारा आपको पेरू देश के दक्षिण में स्थित कुस्को (cusko) शहर में मिलेगा. कुस्को शहर के आसपास एक नदी बहती है जिसे कुस्को नदी (cusko river) कहते है. ये नदी की खासियत ये है की इसका पानी रक्त जैसा लाल है. देखिए नीचे दिया गया वीडियो.

यह लाल नदी कस्को शहर से लगभग 3 घंटे दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह पाल्कोयो रेनबो माउंटेन घाटी से निकलती है. लाल नदी बर्फ से ढके पहाड़ों से भरे प्राकृतिक वातावरण में स्थित है.

कुस्को नदी का पानी लाल क्यों है?

इस नदी के आसपास जितना भी विस्तार है वो आयरन ऑक्साइड से समृद्ध पत्थरो तथा चट्टानों से बना है. शुद्ध आयरन ऑक्साइड लाल रंग का होता है. नीचे कें चित्र में आयरन ऑक्साइड से समृद्ध पत्थर तथा शुद्ध आयरन ऑक्साइड दोनो दिखाया है.

iron oxide rich stone and pure iron oxide

जब ऐसी चट्टानों पर बारिश होती है तो चट्टानों का आयरन ऑक्साइड पानी में धुल जाता है और ये पानी लाल हों जाता है. ये पूरा लाल पानी आगे जाके नदी में मिल जाता है. इसी वजह से बरसात के मौसम में कुस्को नदी लाल रंग की हो जाती है. बरसात के अलावा दूसरे मौसमो में इस नदी का पानी मैले भूरे रंग का होता है. 

लाल नदी को देखने का सबसे अच्छा समय कब है?

अगर आपको कुस्काे नदी को पूरे लाल रंग से सजी देखना है तो आपके इसकी मुलाकात वर्षा ऋतु में ही लेनी होगी. पेरू में बरसात के महीने दिसंबर से लेकर  मार्च तक होते है. हालांकि, शुष्क मौसम (अप्रैल-नवंबर) के दौरान, नदी मैला भूरे रंग के साथ अनाकर्षक बनी रहती है.

ओर भी पढे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments