Sunday, May 5, 2024
Homeअजब गजबworld's shortest man - दुनिया का सबसे छोटा आदमी.

world’s shortest man – दुनिया का सबसे छोटा आदमी.

गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही दुबई में दुनिया में जीवित सबसे छोटे आदमी की घोषणा की है. वह आदमी किस देश का है, उसका वजन, उम्र तथा ऊंचाई कितनी है? चलिए जानते है इस आर्टिकल में.

अफशिन इस्माइल घदेरजादेह (Afshin Esmaeil Ghaderzadeh) को हल ही में विश्व का सबसे छोटा आदमी घोषित किया गया है. अफशीन ईरान के रहें वाले है. उनकी उम्र महज ही 20 साल की है. गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दुबई ऑफिस में हल ही में उनको बुलाया गया था, जहा पर उनकी नापी है जो थी मात्र 2 फिट 1.64 इंच (65.24 cm). अफशिन से पहले ये रिकॉर्ड कंबोडिया के एडवार्ड नीनो हर्नांडेस के नाम था जिनकी हाइट 70 cm थी.

अफशिन एक गरीब परिवार से आते है. लेकिन अब अफशिन को आशा है की उसकी इस फेम की वजह से वे किसी तरह अपने परिवार को मदद कर पाएंगे. अफशिन के इंस्टाग्राम पर अब लाखो लोग जुड़ रहे है. अफशिन ने इंटरव्यू में कहा की ये एक स्वप्न की तरह है. जेसेकी अगली सुबह हुई और लाखो लोग उनको जानने लगे है. अफशिन के पिता के मुताबिक उनकी छोटी हाइट और इलाज की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई थी, लेकिन अभी अफशीन धीरे धीरे पढ़ाई लिखाई सिख रहे है.

20 साल के अफशिन को अपनी छोटी हाईट की वजह से अपने शहर में काम नहीं मिलता था. छोटी साइज कपड़े भी बहुत मुश्किल से मिलते है. गरीबी की वजह से अच्छे इलाज के पैसे नहीं है उनके परिवार के पास. 

अफशिन को उम्मीद है की उनकी जिंदगी में आए बदलाव से उनकी सब दिक्कतें दूर हों जाएगी. उनको नए लोगो से मिलना पसंद है. उनके माता पिता के लिए कुछ कर दिखाना अफशीन का सपना है. वो कैसे भी कर के अपने परिवार को मदद रूप होना चाहते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments