Monday, May 6, 2024
Homeकरंट अफेयर्सक्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर का ब्लू टीक अब ग्रे हो...

क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर का ब्लू टीक अब ग्रे हो गया?

हाल ही में अगर आपने नोटिस किया होगा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर एकाउंट में जो ब्लू टीक था वो अब बदल कर ग्रे कलर का हो चुका है. इस के पीछे का कारण है ट्विटर की नई पॉलिसी. जबसे इलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, उन्होंने कंपनी की पॉलिसी में काफी बदलाव किए है. ये बदलाव भी इसी की वजह से हुआ है.

ट्विटर ने 12 दिसंबर को अपनी नई वेरिफिकेशन पॉलिसी लागू की है. जिसके तहत वेरिफिवेशन टीक मार्क को 3 कलर ब्लू, ग्रे तथा गोल्ड में वर्गीत किया गया है. ग्रे कलर का टीक मार्क पॉलिटिकल लीडर, पॉलिटिकल पार्टी, सभी आधिकारिक सरकारी अकाउंट तथा कुछ खास व्यक्तियों को दिया जाएगा. इसी पॉलिसी के तहत pm मोदी के अकाउंट का ब्लू टीक ग्रे कर दिया गया है. इसके अलावा अमित शाह, अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन तथा uk के pm ऋषि सनक जैसे बहुत सारे आधिकारिक लोगो के अकाउंट में भी ग्रे टीक आ चुका है. PMO कार्यालय के ट्विटर अकाउंट में भी ग्रे टीक लग चुका है. अभी भी ये नियम पूरी तरह से अपडेट नहीं हुआ, काफी बड़े पॉलिटिकन के अकाउंट में अभी भी आपको ब्लू टीक दिखे गा.

गोल्ड टीक को बड़ी बड़ी कंपनी तथा आर्गेनाइजेशन के लिए रिजर्व किया गया है. हाल में आप coca cola, Toyota तथा Sony जैसी बड़ी कंपनी के ट्विटर हैंडल पर गोल्ड टीक लग चुका है.

ब्लू टीक के लिए ट्विटर ने अभी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है. ब्लू टीक सब्सक्रिप्शन केलिए आपको 8 डॉलर प्रति माह चुकाने होगे. यही सब्सक्रिप्शन अगर आप एप्पल स्टोर से लेते हों तो आपके 11 डॉलर प्रति माह चुकाना होगा क्योंकि एप्पल 30% ट्रैसेक्शन चार्ज अलग से लेता है. अभी तक ब्लू टीक मात्र लैगेसी वेरिफाइड अकाउंट होल्डर को ही मिलता था. लेकिन अब से सभी ब्लू टीक सबस्साइबर के अकाउंट पर ब्लू टीक होगा. किसी भी प्रोफाइल पर बना ब्लू टीक लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोसेस से मिला है या फिर सब्सक्रिप्शन से मेला है ये जानने के लिए आपको ब्लू टीक को दबाना होगा. अगर  “This is a legacy verified account. It may or may not be notable.” लिखा हुआ pop up होता है तो ये लगेसी वेरिफाइड अकाउंट है अगर  “This account is verified because it’s subscribed to Twitter Blue.” लिखा मिलता है तो ये सब्सक्रिप्शन अकाउंट है. हालाकि ट्विटर से ये भी संकेत मिले है की वो सभी लैगेसी वेरिफाइड अकाउंट का ब्लू टीक जल्द ही हटा देगा अगर उन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया होगा तो. देखते इलोन मस्क की अगुवाई वाली इस कंपनी में आगे क्या क्या और नए चेंज होगे.

और भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments