धरती से 4000 फीट ऊपर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में या फिर समुद्र के बीच जहाज में किसी बच्चे का जन्म होता होता है, तो उसको किस देश की नागरिकता मिल सकती है? ऐसे बच्चों के लिए को कौनसे अंतरराष्ट्रीय नियम हैं चलिए जानते है इस आर्टिकल में.
गर्भवती महिलाओ के लिए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के नियम
पहले तो में बता दू की फ्लाइट में किसी बच्चे का जन्म होना एक दुर्लभ घटना है. ऐसा होना बहुत ही कम देखा जाता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में गर्भवती महिलाओ की मुसाफरी के लिए कुछ सख्त नियम है. वैसे ये नियम अलग अलग अंतरराष्ट्रीय उड़ान कंपनी में अलग अलग होते है. जैसे की कुछ उड़ान कंपनी 36 सप्ताह के गर्भधान के बाद महिलाओ को उड़ान की अनुमति नहीं देती. तो दूसरी तरफ कुछ कंपनियां गर्भवती महिलाओ को किसी भी महीने में उड़ान की अनुमति देती है. कुछ कंपनियां 36 सप्ताह के बाद भी गर्भवती महिलाओ को अनुमति देती है लेकिन उनको 72 घंटे के अंदर दिया गया “fit to travel” सर्टिफिकेट जमा करवाना पड़ता है.
फ्लाइट में जन्मे बच्चों की नागरिकता किस देश की होगी?
जैसे हमने जाना की फ्लाइट में बच्चे का जन्म होना दुर्लभ है, लेकिन असंभव नहीं है. कुछ विशेष परिस्थितियों में ये संभव है. प्रश्न तो ऐसी असमान्य परिस्थितिमें ही खड़ा होता है की ऐसे समय में इस बच्चे को किस देश की नागरिकता मिलेगे? ऐसे समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है के बच्चे के जन्म के समय फ्लाइट किस देश की सीमा में है.
अलग अलग देश में नवजात शिशु की नागरिकता निर्धारित करने के लिए अलग अलग नियम है. कुछ देश सिर्फ रक्त का अधिकार (right of blood) कानून का पालन करते हैं, जिसका अर्थ है कि बच्चे को उस देश की नागरिकता तभी मिल सकती हैं जब उसके एक या दोनों माता-पिता के पास इस देश की नागरिकता हो. दूसरी तरफ कुछ देश रक्त के अधिकार के साथ साथ मिट्टी का अधिकार (right of the soil) कानून का पालन करते हैं, जहां माता-पिता की नागरिकता की परवाह किए बिना एक देश एक ऐसे बच्चे को नागरिकता देता है जो उस देश की धरती पर पैदा हुआ है. ये देश ज्यादातर उत्तर अमेरिका में हैं और इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा (CANADA) शामिल हैं. इन देशो की हवाई सीमा में भी किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उस बच्चे को मिट्टी का अधिकार (right of the soil) कानून के अंतर्गत इस देश की नागरिकता का अधिकार मिल जाता है.
तो अब ए बात साफ है की बच्चे के जन्म समय अगर फ्लाइट USA या फिर कनाडा के हवाई क्षेत्र में है तो वह बच्चा इन देशों की नागरिकता चाहे तो ले सकता है. लेकिन अगर बच्चे का जन्म उस देश की हवाई सीमा में होता है जो मात्र रक्त का अधिकार (right of blood) कानून का पालन करते हैं, तो उस बच्चे को उस देश की नागरिकता नही मिल सकती. ऐसे बच्चे को उसके माता पिता जिस देश के नागरिक है उसी देश में नागरिकता मिलेगी.
बच्चे का जन्म अंतर्राष्ट्रीय हवाई सीमा में होने पर क्या होगा?
अगर बच्चा किसी देश की हवाई सीमा में नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई सीमा में जन्म लेता है तो ऐसे बच्चे को उसके माता पिता जिस देश के नागरिक है उसी देश में नागरिकता मिलेगी.
बहोत ही दुर्लभ स्थिति
अगर कोई ऐसी दुर्लभ स्थिति बनती है जहां बच्चा संभावित रूप से स्टेटलेस हो सकता है – जैसे कि जब मां के पास खुद की कोई आधिकारिक नागरिकता नहीं होती है तथा बच्चे का जन्म अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में होता है. तो ऐसे समय में संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन के स्टेटलेसनेस समझौते के तहत विमान का पंजीकरण जिस देश में हुआ है यानि की जिस देश का विमान है, बच्चे को उस देश की नागरिकता प्रदान की जाएगी.
और भी पढे..