Monday, May 6, 2024
Homeअजब गजबदुनिया की सबसे शांत जगह कहा है?

दुनिया की सबसे शांत जगह कहा है?

इस आर्टिकल में हम लोग एक नहीं लेकिन दो ऐसी जगह के बारे में बात करेंगे जो दुनिया में सबसे शांत है. आप यहां पर खड़े होकर अपनी खुद की सांसो की आवाज सुन सकते हैं. पहले जिस जगह के बारे में बात करेंगे वह दुनिया की सबसे शांत है लेकिन वह मानव निर्मित जगा है. दूसरी जगह की बात करेंगे कुदरती तौर पर पाई गई दुनिया की सबसे शांत जगह है.

वैसे तो कुदरत में ऐसी जगह मिलना बहुत ही मुश्किल है, जहां पर हम कह सके की यहां बिलकुल आवाज (pindrop silence) नहीं है. सब जगह पर कुछ न कुछ आवाज तो रहती ही है. जैसे की पवन का चलना, पक्षियों का गुनगुनाना, नदी का बहना ऐसी कुछ न कुछ आवाज तो आती ही रहेगी. भले ही आप समुद्र के एकदम भीतर में चले जाव वहा भी व्हेल तथा और मछलियों की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई देती है.  हिमालय की चोटी पर या किसी रेगिस्तान में कितने भी अंदर चले जाव वहा भी हवा चलने की आवाज सुनाई देगी.

दुनिया की सबसे शांत जगह Orfield Laboratories का anechoic chamber है. Orfield Laboratories अमेरिका के Minneapolis शहर में मौजूद है. यहां पर दुनिया का सबसे शांत कमरा बनाया गया है. इसकी दीवाल ऐसी बनाई गई है जिससे वह किसी भी आवाज की तरंग को काट देती है और आवाज को आगे नहीं बढ़ने देती. अगर आप इस कमरे में खड़े है तो आप अपनी सांसे भी सुन सकते है.

Orfield Laboratories का anechoic chamber इतना शांत है कि  आम आदमी वहां  पर ज्यादा समय रुक नहीं सकता है.  क्योंकि हमारे कानों को इतनी शांति की आदत नहीं है.  अगर आप यहां पर खड़े हैं तो आप खुद के सासों की आवाज, अपने शरीर की आवाज, अपने पेट में होने वाली हलचल तक  की आवाज आपको सुनाई देती है.  इस चेंबर में आप खुद एक आवाज बन जाते हो. इस चेंबर में अगर कोई आदमी ज्यादा से ज्यादा समय रुक पाया है तो वह समय है 45 मिनट.  यह अभी तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

अब दूसरी तरफ कुदरती तौर पर पाई गई सबसे शांत जगह की बात करें तो वह भी अमेरिका में पाई गई है. पूरी दुनिया में चल रहे इतने शोर के बीच भी कुछ वैज्ञानिकों ने तुलनात्मक तौर पर सबसे कम शोर यानेकी सबसे शांत जगह ठूंढ निकाली है. ये जगह ही अमेरिका के huwai द्वीप समूह के एक Maui द्वीप पर है. Maui द्वीप पर शांत हो चुके Haleakala ज्वालामुखी के अंदर वैज्ञानिकों ने इसी जगह शोध निकाली है.  जहा पर आवाज मात्र 10db जितनी ही है। 10db मतलब जब हम सांस लेते है तो जितनी आवाज होती है उतनी ही आवाज उधर कभी कबर सुनाई देती है. इसे लोग साइलेंट हिल भी कहते हैं.

हमारे और भी आर्टिकल पढ़े…

Reference:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments